School Timings Changed In Haryana From 15 November Due To Arrival Of Winters See New Timings Here

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Winter School Timings: सर्दियों ने दस्तक दे दी है और सुबह के समय हल्की ठंड पड़ने लगी है. खासकर बच्चे जिस समय स्कूलों के लिए निकलते हैं, उस समय मौसम अच्छा ठंडा होता है. इसे देखते हुए हरियाणा राज्य में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. अब स्कूल विंटर टाइमिंग के हिसाब से थोड़ा देर से लगेंगे और उसी रेशियो में छुट्टी भी कुछ देर से होगी. ये आदेश हरियाणा गवर्नमेंट ने पारित किया है और इस बाबत X (पहले ट्विटर) पर नोटिस जारी हुआ है. नई टाइमिंग का आदेश 15 नवंबर 2023 से लागू किया जाएगा यानी इस दिन से स्कूल देर से शुरू होंगे.

क्या रहेगी विंटर टाइमिंग

हरियाणा के स्कूलों में विंटर की रिवाइज्ड टाइमिंग इस प्रकार है. सिंगल शिफ्ट स्कूलों का फिक्स समय होगा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक. वहीं डबल शिफ्ट स्कूलों की टाइमिंग होगी, सुबह 7.55 से दोपहर 12.30 तक. इसके साथ ही सेकेंड शिफ्ट होगी दोपहर में 12.40 से शाम 5.15 तक की.

कई जगह स्कूल बंद

बता दें कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद की ही तरह हरियाणा में भी कई जगहों पर क्लास 5वीं तक के स्कूल पॉल्यूशन की वजह से बंद कर दिए गए हैं. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत बिगड़ा है और इससे बच्चों को सांस संबंधी परेशानियां होने की तगड़ी संभावना है. इसे देखते हुए कई स्कूलों ने छोटे बच्चों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है.

कहां-कहां आदेश लागू होगा

विंटर टाइमिंग के आदेश के विषय में सीएमओ हरियाणा के ट्विटर हैंडल के माध्यम से सूचना साझा की गई है. हालांकि इसमें ये नहीं बताया गया है कि ये आदेश गवर्नमेंट स्कूलों के लिए है या प्राइवेट स्कूलों पर भी ये नियम लागू होगा. कुछ समय में तस्वीर साफ होने की उम्मीद है. स्टूडेंट्स और पैरेंट्स अपने स्कूल में भी टाइमिंग के विषय में पता करके जानकारी पक्की कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: यहां निकली 12 हजार पद पर भर्ती, आज से करें अप्लाई 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Rate this post

About The Author

Scroll to Top
हमें शेयर बाजार में निवेश क्यों करना चाहिए 10 कारण जानें