SBI PO Recruitment 2023; एसबीआई बैंक में निकली पीओ के पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करे

SBI PO Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 2000 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार के लिए स्टेट बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। SBI PO Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 07 सितम्बर 2023 से भरे जायेंगे। आगे इसी पोस्ट में SBI PO Recruitment 2023 Notification की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

SBI PO Recruitment 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व SBI की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। स्टेट बैंक पीओ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर 2023 है। स्टेट बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 के तहत आवेदक का चयन तीन चरणों में होगा।

All details about SBI PO Online Form 2023 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-

SBI PO Recruitment 2023 Overview

विभाग का नाम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)
विज्ञापन क्रमांक CRPD/PO/2023-24/19
पद का नाम प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer)
कुल पद 2000 पद
सैलरी 41960/- रूपये
योग्यता ग्रेजुएशन
आयु सीमा 21-30 वर्ष
अंतिम तिथि 27/09/2023
आवेदन का माध्यम online
ऑफिसियल वेबसाइट www.sbi.co.in

SBI PO Recruitment 2023 Details

पद नाम कुल पद शैक्षणिक योग्यता
प्रोबेशनरी ऑफिसर
[Probationary Officer (PO)]
2000 पद किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए ।
ग्रेजुएशन फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्‍ट वाले उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते है।

SBI PO Category Wise Recruitment 2023

Vacancy Type Gen OBC EWS SC ST Total Post
Regular 810 540 200 300 50 2000
Backlog 00 00 00 00 00 00

SBI PO Salary 2023 

The starting basic pay is 41,960/- (with 4 advance increments) in the scale of 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 applicable to Junior Management Grade Scale-I.

SBI PO Recruitment 2023 Age Limit

स्टेट बैंक पीओ भर्ती 2023 के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष या अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 अप्रैल 2023 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी

SBI PO Recruitment 2023 Upper Age Relaxation

वर्गनाम अधिकतम आयु में छूट
OBC 3 years
SC 5 years
ST 5 years
PWD (UR) 10 years
PWD + OBC 13 years
PWD + SC 15 years
PWD + ST 15 years
Ex-Servicemen (ESM) 5 years (सेवा निवृत्ति की आयु के बाद)

एसबीआई पीओ 2023 आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नाम शुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / EWS 750/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति / दिव्यांग 0/-

State Bank of India PO Vacancy 2023 Important Date

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि 07/09/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि (sbi po last date to apply 2023) 27/09/2023
आवेदन फीस भरने की अंतिम तिथि 27/09/2023
प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में
sbi po exam date 2023 प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि November 2023
मुख्य परीक्षा तिथि दिसंबर 2023/ जनवरी 2024
साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू की तिथि जनवरी 2024 / फरवरी 2024
फाइनल रिजल्ट तिथि फरवरी/ मार्च 2024

SBI PO Vacancy 2023 Documents

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • हस्ताक्षर
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • आईडी प्रूफ
  • दसवीं की मार्कशीट
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • अन्य जरुरी प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)

SBI PO Recruitment 2023 Selection Process

SBI PO Online Form 2023 की संपूर्ण चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी, जिसके बारे में निचे बताया गया है। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर विभाग द्वारा उम्‍मीदवार का चयन किया जा सकेगा।
01. प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam)
02. मेन्स परीक्षा
03. साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू
एसबीआई पीओ जॉब चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें।

SBI PO Recruitment 2023: Pre-Exam Pattern

SBI PO Pre Exam में कुल 100 नंबर के प्रश्न पूछे जायेंगे और आवेदक को 01 घंटे का वक्त दिया जायेगा। इस परीक्षा में कुल 3 सेक्शन होंगे और हर सेक्शन के लिए 20-20 मिनिट का समय निर्धारित होगा। इस परीक्षा में हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जायेंगे।

Test Name No. of Questions Duration
English Language 30 20 Minutes
Quantitative Aptitude 35 20 Minutes
Reasoning Ability 35 20 Minutes
Total 100 1 Hour

SBI PO Recruitment 2023: Mains Exam Pattern

SBI PO Mains Exam में 200 अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे और 50 अंक के लिखित परीक्षा के प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा का आयोजन ऑब्जेक्टिव परीक्षा के तुरंत बाद किया जायेगा। लिखित परीक्षा में आवेदकों को अपने उत्तर लिखने होंगे। ऑब्जेक्टिव परीक्षा 03 घंटे की होगी और इसमें 4 सेक्शन होंगे जो कि कुल 200 अंक की होगी। इसमें सभी सेक्शन का समय निर्धारित रहेगा। इस परीक्षा में हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जायेंगे।

Test Name No. of Questions Max Marks Duration
Reasoning & Computer Aptitude 40 50 50 Minutes
Data Analysis & Interpretation 30 50 45 Minutes
General/ Economy/ Banking Awareness 50 60 45 Minutes
English Language 35 40 40 Minutes
Total 155 200 3 Hour
Descriptive Paper
English Language (Latter Writing & Essay)
2 50 30 Minutes
Grand Total 250

SBI PO Recruitment 2023: साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू

Test Structure Group Exercise Interview Total
Maximum Marks 20 30 50

How to apply for SBI PO Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, SBI PO Notification 2023 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें ।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
04. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
05. अब आपके SBI PO Online Form 2023 फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

SBI PO Recruitment 2023 Important Links

यदि आप SBI PO Recruitment 2023 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

SBI PO Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: SBI PO Recruitment 2023 के तहत कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: SBI में PO के 2000 पदों पर भर्ती निकली है।

प्रश्न: SBI PO Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: एसबीआई पीओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर 2023 है।

प्रश्न: SBI PO Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

उत्तर: योग्य आवेदक SBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

व्हाट्सएप्प या टेलीग्राम पर सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है Click Here

Rate this post

About The Author

Scroll to Top
हमें शेयर बाजार में निवेश क्यों करना चाहिए 10 कारण जानें