NBEMS Exam Calendar 2024 Released See Exam Dates Of NEET PG NEET MDS FMGE Dates 2024 See Notice

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NBEMS Releases Exam Calendar 2024: नीट पीजी, नीट एमडीएस और एफएमजीई जैसी तमाम परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो साल 2024 की इन परीक्षाओं में बैठ रहे हों, वे एग्जाम डेट्स जानने के लिए एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेस की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – natboard.edu.in. इसका डायरेक्ट लिंक नीचे भी शेयर किया गया है. यहां से भी आप एग्जाम कैलेंडर देख सकते हैं.

किस डेट पर कौन सा एग्जाम

शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक नीट एमडीएस परीक्षा 2024 का आयोजन 9 फरवरी 2024 के दिन किया जाएगा. नीट पीजी का आयोजन 3 मार्च 2024 के दिन होगा. एफएमजीई दिसंबर परीक्षा 2023 का आयोजन 20 जनवरी 2024 के दिन किया जाएगा. इसी तरह एफएमजीई जून 2024 का आयोजन 30 जून 2024 के दिन होगा. इसी प्रकार बाकी परीक्षाओं की तारीख भी एनईबीएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक की जा सकती है.

संभावित हैं तारीखें

इस बाबत नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेस ने नोटिस में साफ है कि ये तारीखें संभावित हैं जिनमें बदलाव संभव है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि जब इन परीक्षाओं का नोटिस जारी हो यानी इंफॉर्मेशन बुलेटिन रिलीज हो, उस समय तारीखों के विषय में पक्की जानकारी कर लें.

अगर हो कोई समस्या

एनबीईएमएस ने इस बाबत ये भी कहा है कि अगर कैंडिडेट्स को कोई मदद चाहिए हो, किसी प्रकार का सवाल हो या कोई क्लैरीफिकेशन चाहिए तो वे इस पोर्टल पर लिख सकते हैं. इसके लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जा सकते हैं. ये शेड्यूल साल के पहले भाग में होने वाली परीक्षाओं के लिए रिलीज किया गया है. अपडेट्स के लिए समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें.

एग्जाम कैलेंडर देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: QS रैंकिंग में IIT का जलवा! बॉम्बे से लेकर खड़गपुर तक…जानिए कहां कितनी लगती है एक साल की फीस

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Rate this post

About The Author

Scroll to Top
हमें शेयर बाजार में निवेश क्यों करना चाहिए 10 कारण जानें