Delhi Nursery Admission 2024 Documents Needed And Important Dates See All Details Regarding Admission

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Delhi Nursery Admission 2024 Important Documents & Dates: दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में बच्चों का एडमिशन एक जटिल और लंबी प्रक्रिया है. हर साल इस प्रोसेस के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां होती हैं. इस बार के प्रवेश के लिए डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन दिल्ली ने रजिस्ट्रेशन शुरू होने से लेकर बाकी प्रक्रिया तक की तारीखें घोषित कर दी हैं. लिंक खुलते ही माता-पिता अपने बच्चे के एडमिशन के लिए फॉर्म भरेंगे. आवेदन 23 नवंबर से शुरू होंगे. इससे पहले एडमिशन के बारे में कुछ जरूरी जानकारियां इकट्ठा कर लेते हैं. जैसे किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी और इंपॉर्टेंट डेट्स कौन सी हैं.

ये डॉक्यूमेंट्स कर लें तैयार

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 का फॉर्म भरते समय पैरेंट्स को इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. बेहतर होगा आप पहले से ही इन्हें अरेंज करके रख लें.

  • बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो
  • माता-पिता या अभिभावक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार की तस्वीर
  • बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट
  • बच्चे का आधार कार्ड
  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (अगर एप्लीकेबल है तो)
  • राशन/स्मार्ट कार्ड जो माता या पिता के नाम पर इश्यू हो जिसमें बच्चे का विवरण हो (वैकल्पिक)
  • आखिरी बिजली का बिल या एमटीएनएल टेलीफोन बिल जो जमा किया गया है (माता या पिता के नाम पर होना चाहिए)
  • रेजिडेंस प्रूफ ( ये कुछ स्कूल मांगते हैं)
  • वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, हेल्थ सर्टिफिकेट
  • सिबलिंग आईडी कार्ड, फी रिसीप्ट (अगर भाई या बहन उसी स्कूल में है तो)
  • सिंग्ल पैरेंट हैं तो इसका प्रूफ ( ये कुछ जगह मांगते हैं).

नोट करें जरूरी तारीखें

स्कूल द्वारा एडमिशन क्राइटेरिया अपलोड करने की तारीख – 20 नवंबर 2023

रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख – 23 नवंबर 2023

रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख – 15 दिसंबर 2023

बच्चे का डिटेल अपलोड करने की आखिरी तारीख – 29 दिसंबर 2023

एप्लीकेंट्स द्वारा पाए गए मार्क्स अपलोड करने की आखिरी तारीख – 5 जनवरी 2024

पहली लिस्ट जारी होने की तारीख – 12 जनवरी 2024

पैरेंट्स की समस्याएं और शिकायतें सुलझाने की तारीख – 13 से 22 जनवरी 2024

दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख – 29 जनवरी 2024

बची लिस्ट डिस्प्ले करने की आखिरी तारीख – 21 फरवरी 2024

एडमिशन बंद होने की तारीख – 8 मार्च 2024.

किसी भी प्रकार की जानकारी या अपडेट पाने के लिए पैरेंट्स डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, दिल्ली की इस वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहें – edudel.nic.in

यह भी पढ़ें: FDDI में आज से शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Rate this post

About The Author

Scroll to Top
हमें शेयर बाजार में निवेश क्यों करना चाहिए 10 कारण जानें