Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Canada New VISA Rules: पिछले दिनों ऐसे कई केस सामने आए जिसमें वीजा के नाम पर छात्रों के साथ फ्रॉड हुआ. कई केस पकड़े गए जिनकी फाइल में लगे कागज नकली थी, बहुत से केसेस में तो कैंडिडेट्स को खुद ये बात नहीं पता थी. जिस एजेंट के माध्यम से या जिस भी मीडियम से उन्होंने कनाडा में पढ़ाई के लिए आवेदन किया, उन्होंने छात्रों के साथ धोखा किया. ऐसे ही केस भविष्य में न हों इसके लिए कनाडा ने वैरीफिकेशन के कई नये नियम लागू कर दिए हैं. अब इन पर खरे उतरने पर ही स्टूडेंट वीजा स्वीकार होगा. इससे स्टूडेंट्स अपने साथ होने वाले फ्रॉड से बच सकेंगे.
इन नियमों को लागू किया गया
- कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने इंटरनेशनल स्टूडेंट प्रोग्राम और छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से कुछ कदम उठाए हैं, जो इस प्रकार हैं.
- अब एडमिशन के लिए जरूरी होगा कि कैंडिडेट के पास इंस्टीट्यूट का वैरीफिकेशन लेटर हो. यानी जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में उन्होंने आवेदन किया है, वे जब वैरीफाई करने के बाद कैंडिडेट्स को एसेप्टेंस लेटर दे देंगी, उसके बाद ही उन्हें यहां प्रवेश मिलेगा.
- जिनके पास जेन्युन एसेप्टेंस लेटर होंगे, केवल उन्हें ही स्टडी परमिट मिलेगा.
- साल 2024 के फॉल सेमेस्टर तक आईआरसीसी (इमिग्रेशन, रेफ्यूजीस एंड सिटिजनशिप कनाडा) एक ऐसा इंस्टीट्यूट तैयार करेगा जो मुख्य रूप से इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की मदद करेगा. ये एक्सेप्सेशनल सर्विसेस देगा, सपोर्ट देगा और स्टडी परमिट से संबंधित समस्याओं में मदद करेगा.
- आने वाले महीनों में आईआरसीसी पोस्ट ग्रेजुएशन वर्क परमिट प्रोग्राम के लिए इवैल्युएशन क्राइटेरिया तैयार करेगा. इससे जॉब के मुताबिक कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कनाडा की मार्केट के लिए किया जा सकेगा.
- बता दें कि आईआरसीसी ने 1500 से ज्यादा ऐसे मामलों की पहचान कर ली है जिसमें फर्जी एडमिट कार्ड लगाकर वीजा पाया गया. इनमें से 450 स्टूडेंट्स कनाडा पहुंच भी गए.
- ये खेल एजेंट्स के द्वारा चलाया जाता है ऐसे में कनाडा की तरफ से इन्हें ग्रेडिंग दी जाएगी ताकि वे फर्जीवाड़ा न कर सकें. साथ ही स्टूडेंट्स केवल भरोसेमंद जगह से ही अपने काम को आगे बढ़ाएं.
यह भी पढ़ें: CISF ने हेड कॉन्सटेबल के पद पर निकाली भर्ती, 80 हजार रुपये मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI