AICTE PG Scholarship 2023 Registration Underway Apply Before 30 November At Pgscholarship.aicte-india.org

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

AICTE PG Scholarship 2023 Registration: एआईसीटीई पीजी स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन चल रहे हैं. वे कैंडिडेट्स जो अप्लाई करने की जरूरी योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. ये स्कॉलरशिप पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए है जिसके तहत ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से अप्रूव्ड इंस्टीट्यूट्स में पढ़ रहे कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की दूसरी जरूरी शर्त ये है कि कैंडिडेट के पास गेट या सीड (GATE/CEED) परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट होना चाहिए. तभी आवेदन कर सकते हैं.

मिलेगी इतनी राशि

इस स्कॉलरशिप के तहत सेलक्टेड स्टूडेंट्स को 12400 रुपये की राशि हर महीने मिलेगी. ये राशि अधिकतम दो साल के लिए या कोर्स पूरा होने तक दी जाएगी. गेट या सीईईडी परीक्षा में क्वालीफाइंग मार्क्स लाए कैंडिडेट ही आवेदन के पात्र हैं. ड्यूल डिग्री या इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के कैंडिडेट भी आवेदन के पात्र हैं. हालांकि ये 9वें सेमेस्टर ये यानी कि केवल एक साल/अंतिम साल के लिए इस स्कॉलरशिप का फायदा उठा सकते हैं.

नोट करें जरूरी तारीखें

शेड्यूल में दी गई जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट्स आवेदन 30 नवंबर तक कर दें और अपनी सभी जरूरी जानकारी एआईसीटीई वेब पोर्टल पर अपलोड कर दें. इंस्टीट्यूट स्टूडेंट डेटा वैरीफिकेशन का काम और स्कॉलरशिप के लिए एलिजबिलिटी कंफर्म करने का काम 15 दिसंबर तक कर देंगे.

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी जिनकी ओरिजिनल कॉपी स्कैन करके जेपीजी/जेपीईजी फॉरमेट में अपलोड करनी होगी.

  • गेट/सीड स्कोरकार्ड की स्कैन्ड कॉपी.
  • बैंक एकाउंट का डिटेल जो आधार से जरूर लिंक होना चाहिए.
  • आधार कार्ड की कॉपी.
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट की कॉपी.

इन बातों का रखें ध्यान

पूरी स्कॉलरशिप के दौरान कैंडिडेट का बैंक एकाउंट न बंद होना चाहिए और न ही बदलना चाहिए. अपने डिटेल ठीक से भरें जो डॉक्यूमेंट्स से पूरी तरह मैच होने चाहिए. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए pgscholarship.aicte-india.org पर जाएं. यहीं से आप डिटेल भी पता कर सकते हैं.

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: FDDI के यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Rate this post

About The Author

Scroll to Top
हमें शेयर बाजार में निवेश क्यों करना चाहिए 10 कारण जानें