आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें 2023 में Online – Aadhar card me mobile number Kaise change Kare

Aadhar card me mobile number Kaise change Kare
Aadhar card me mobile number Kaise change Kare

Aadhar card me mobile number Kaise change Kare:- दोस्तों जब आपका या आपके घर के किसी सदस्य का मोबाइल या सिम खो गया है तो एसे में जब किसी सरकारी कम करने या करवाने के लिए जाते हैं तब आपको Aadhar कार्ड को वेरीफाई करने के लिए मोबाइल में एक OTP आता है जब आपका मोबाइल खो गया है तो OTP कहाँ से मिलेगा एसे में आपको आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर को अपडेट करना पड़ता है यानी आधार कार्ड में नया नंबर जोड़ना पड़ता है आज हम इस लेख में Aadhar card me mobile number Kaise change Kare इसके बारे जानेंगे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अक्षय कुमार है मैं इस लेख के माध्यम से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें Aadhar card me mobile number Kaise change Kare [Aadhar card link with mobile number in Hindi] इस KEYWORD के बारे में सम्पूर्ण जानकारी Step-by-Step बताएंगे

दोस्तों हम जानते हैं कि आज के समय में आधार कार्ड हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज ID है। जब हम किसी सरकारी या निजी क्षेत्र में काम करते हैं या सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हैं तो हमें आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना चाहिए। क्योंकि आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आता है, जिसे वेरीफाई करने के बाद ही आप कोई सुविधा का सफलतापूर्वक लाभ उठा सकते हैं दोस्तों मुझे पता है की आपको अपने आधार कार्ड का मोबाइल नंबर बदना चाहते है चलो बिना समय गवाए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें [Aadhar card me mobile number Kaise change Kare] इसके बारे में जानते हैं

इसे भी पड़ें ➡️  आधार कार्ड फॉर्म कैसे भरें: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Aadhar card me mobile number Kaise change Kare

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने का दो तरीका है पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन यहां मैं आपको दोनों तरीके के बारे में बताने वाला हुं यदि आप आधार सेवा केंद्र नहीं जाना चाहते है और आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज Online की प्रक्रिया को जानने के लिए इस लेख को पूरा पड़ें

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें – Step-by-Step

Step 1. सबसे पहले आपको  uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा अब आपको Book an Appointment नाम का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करना है

Step 2. Book an Appointment पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको Mobile No Update का लिंक मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है

Step 3. अब आपके सामने एक दूसरा नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको Select City/Location का ऑप्शन मिलेगा अब आपको Select City पर क्लिक करके अपनी शिटी को चुने इसी तरह आपको अपना Location. को भी चूज कर लेना है और proceed to book appointment पर क्लिक करना हैं 

Step 4. फिर से नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर डायल करना है जिस नंबर को बदलना चाहते हो फिर Captcha Code को भरना फिर आपको Generate OTP पर क्लिक कर देना है अब आपके पास ६ अंकों का OTP आएगा जिसे आपको डाल कर Verify OTP पर क्लिक करना है

Step 5. अब आपके सामने Resident Type का फार्म खुल जाएगा जिसे आपको सही सही सावधानी पूर्वक पूरा भरना है जिसमें आपको

  •  Aadhar number टाइप करें। 
  • Aadhar card पर जो नाम लिखा है टाइप करें।-
  • Application Verification Type में आपको document select करें। 
  • State अपना स्टेट का नाम select करें ।
  • अपनी सिटी का चुनाव करें
  • Aadhar Appointment आधार सेवा केंद्र का चुनाव करें और नेस्ट पे क्लिक करें

Step 6. Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दूसरा पेज ओपन हो जाएगा अब आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको New Mobile No पर टिक करना है टिक करते ही नीचे आपको अपना मोबाइल नंबर दिखाई देने लगेगा अब आपको next पर क्लिक कर देना है धार कार्ड में नया मोबाइल नम्बर जोड़ने के लिए 50 रु फीस के रूप में ऑनलाइन पेमेंट करना होगा ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए UPI, PEYTM से आसानी से पेमेंट कर सकते हैं

Step 7. पेमेंट करने के बाद आपके सामने एक कैलंडर खुल जाएगा अब आपको एक तारीख को चुनना है आपको उसी दिन की तारीख को चुने जिस दिन आपके पास Aadhar seva kendra जाने का समय हो अब आपको next पर क्लिक करना है

Step 8. अब आपके सामने आपका details फार्म खुल जाएगा इसे आप अच्छी तरह से चेक कर लें सब कुछ सही होने के बाद आप को Submit बटन पर क्लिक करेंगे

Step 9. फार्म को पूरी तरह से Submit करने के लिए 50रु की फीस देनी होगी इसके लिए आपको Select Payment Mode पर क्लिक करना होगा फिर आपके सामने सरे पेमेंट कर तरीके खुल जाएंगे Paytm, Google pay, phonpe, net banking, UPI इनमें से किसी भी पेमेंट करने के तरीके को चुन कर आसानी से पेमेंट कर देना है

Payment successful हो जाने के बाद आपके mobile या computer पर एक PDF डाउनलोड हो जाएगा जिसमें आपके appointment Date की पूरी जानकारी होगी अब आपका appointment Date बुक हो चुकी है

इसे भी पड़ें ➡️आधार कार्ड अप्लाई कैसे करें – Aadhar Card Online Apply Kaise Karen

आधार सेवा केंद्र में जाएं

  • दोस्तों अब आपको आधार सेवा केंद्र में जाना है जिस आधार सेवा केंद्र का Appointment लिया है
  • फिर आपको एक आधार इनरोलमेंट फार्म लेना है और उसे भरना है
  • फिर आपको जिस भी नम्बर को आधार से लिंक करना चाहते है उस नम्बर को भरें
  • फार्म को चेक करें और आधार सेवा केंद्र के आपरेटर के पास जमा कर दें
  • अब आपको अपने बायोमेट्रिक से जानकारी को वेरीफाई करना है
  • फिर आपको 50रू फीस देना होगा
  • अब आपका मोबाइल नम्बर आधार से 24 घंटे में लिंक हो जाएगा
Aadhar card me mobile number Kaise change Kare
Aadhar card me mobile number Kaise change Kare

निष्कर्ष

दोस्तों आज के समय में हर व्यक्ति के पास उसका एक पहचान प्रमाण पात्र होता है जिसे हम आधार कार्ड कहते है आधार कार्ड में आपकी सारी जानकारी साथ ही मोबाइल नम्बर भी जुडा होता है आज हमने इस लेख के माध्यम से Aadhar card me mobile number Kaise change Kare इस समस्या की सम्पूर्ण जानकारी दी है उम्मीद करता हु इस लेख से आपकी समस्या का हल हो गया होगा यदि आपको इस में कुछ एसा है जो न समझ में आया हो तो आप हमें नीचे कमेन्ट बाक्स में अपना सवाल जरूर बताएं इसका जवाब हम जल्द ही देंगे और स्टार रेटिंग करना न भूलें

अकसर पूंछें जाने वाले सवाल [FAQs]

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपके पास appointment slip, आधार कार्ड और नवीनतम मोबाइल नंबर होना चाहिए।

आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट होने में कितना समय लगता है?

आधार कार्ड में नवीनतम मोबाइल नंबर को अपडेट करने में 24 से 72 घंटे लगते हैं।

आधार कार्ड का मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदले?

अगर आप फिर भी अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में बताए गए तरीका का इस्तेमाल करके मोबाइल नंबर आसानी से बदल सकते हैं।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने की कितनी फीस लगती है?

मोबाइल को आधार कार्ड में बदलने के लिए आपको 50 रुपए देना होगा।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें घर बैठे?

आधार कार्ड में घर बैठे मोबाइल नंबर बदलना असंभव है। अगर आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं, तो आपको अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र पर जाकर एक इनरोलमेंट फार्म भरना होगा। तब तक आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदल नहीं सकते।

4/5 - (1 vote)

About The Author

Scroll to Top
हमें शेयर बाजार में निवेश क्यों करना चाहिए 10 कारण जानें