
यदि आप Mobile No se या Enrollment Idसे Aadhar card Kaise Nikale इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है हम आपको दो तरीकों से आधार कार्ड निकलना बताएंगे पहला Mobile No se आधार कार्ड कैसे निकले दूसरा Enrollment Id se आधार कार्ड कैसे निकालें दोस्तों दो तरीकों से आप आसानी से घर में बैठ कर आधार कार्ड निकाल या डाउनलोड कर सकते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!आधार कार्ड का काम क्या है
मैं आपको बताता चलूं की आधार कार्ड एक पहचान पत्र है जो भारत सरकार द्वारा जारी की जाती है। यह एक 12-अंकी आईडी होती है जिसे व्यक्ति की पहचान के रूप में बताया जाता है। यह कार्ड व्यक्ति के नाम, पता, जन्म तिथि, और बायोमेट्रिक डेटा जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों को बताता है। इसका उद्देश्य सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का उपयोग करने के लिए पहचान और प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाना है। यह आधार कार्ड विभिन्न सेवाओं, जैसे कि पेंशन, बैंक खाता, सब्सिडी, वोटिंग, और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद करता है। यह एक आम नागरिक के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो उनकी पहचान को बताता है।
इसे भी पढ़े :- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें
मोबाइल से Aadhar card Kaise Nikale स्टेप – स्टेप
आधार कार्ड मोबाइल नंबर से निकालने के लिए क्या चाहिए:
- लैपटॉप या डेस्कटॉप
- एम आधार ऐप या स्मार्टफोन
- आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
मोबाइल से आधार कार्ड निकलने के आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लगा है ये पता होना चाहिए क्योंकि आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लगा है उसमें एक OTP आएगा जिसे आप वेरीफाई करके आप आसानी से अपने घर पर MOBILE या LIFETOP से निकाल या डाउनलोड कर पाएंगे मोबाइल से Aadhar card Kaise Nikale स्टेप – स्टेप।
- सबसे पहले आप uidai.gov.in इस वेबसाइट पर जाना है Download Aadhar पर क्लिक करना है।
- अब एक दूसरा फार्म खुलेगा अब आपको Aadhar Number पर टिक करना है।
- नीचे अपना आधार नम्बर भरना है फिर Captcha कोड को भरना है और Send OTP पर क्लिक करना है।

आपके मोबाइल पर 6 अंक का OTP आएगा इसे आपको Enter OTP पर लिख देना है।

OTP डालने के बाद VERIFY & DOWNLOAD पर क्लिक करना है।

अब आपका आधार कार्ड PDF FILE में डाउनलोड हो चोका है आधार कार्ड के PDF FILE को खोले के आपको अपने नाम का पहले चार अक्षर को कैपिटल लेटर बड़े अक्षर में साथ में जन्मतिथि के साल के चार अंक को डालना है जैसे आपका नाम VIKAS है और आपकी जन्मतिथि O2/02/2002 है तो आपको पासवर्ड में डालना है VIKA2002 बस आपका आधार कार्ड खुल जाएगा।

दोस्त अब आपका आधार कार्ड खुल जाएगा इसे आप किसी भी डिजिटल दुकान पर जाकर इसकी आसानी फोटो कापी करके आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं ।
आधार कार्ड निकलते समय रखें बातों का ध्यान
जैसा की हमने बताया की सबसे पहले आपको uidai.gov.in इस वेबसाइट पर जाए अपना आधार कार्ड के 12 अंक डंका आधार नंबर को डालना है फिर Nest पर क्लिक करें मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर बताए गए स्टेप्स का पीछा करके आप आसानी से आपने घर में मोबाइल या कम्प्यूटर से निकल या डाउनलोड कर सकते हैं
इसे भी पढ़े :- आधार कार्ड online अप्लाई कैसे करें
Enrollment Id se आधार कार्ड कैसे निकालें
जैसा की मैंने बताया था की मैं आपको आधार कार्ड निकलने का तरीका बताऊंगा पहला Mobile No Aadhar card Kaise Nikale इसके बारे में स्टेप – स्टेप जानकारी दी अब मैं आपको दूसरा तरीका बताऊंगा जिसमें आप Enrollment Id से बहुत ही आसानी से आधार कार्ड निकाल पाएंगे इनरोमेंट आई डी से आधार कार्ड निकलना बिल्कुल मोबाइल नम्बर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के जैसा है नीचे दिए गए स्टेप्स को फालो करें।